कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है. मेरठ और मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. अमरोहा में मुस्लिम समुदाय ने भी पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया. कांवड़ यात्रा को सरल बनाने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं. गाजियाबाद में डाक कांवड़ियों के लिए खाने-पीने, रहने और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्था की गई है. मुरादाबाद में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. बाबा अमरनाथ की यात्रा भी जारी है, जिसमें अब तक करीब 3,00,000 भक्तों ने दर्शन किए हैं.