पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धा और भक्ति के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर 150 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर रही है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा में शिवभक्ति के साथ देशभक्ति का भी रंग दिखा, जहां 101 फीट की लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई और जवानों के नाम कांवड़ बनाई गई. पुलिस और आरएसएस कार्यकर्ता कांवड़ियों की सेवा में जुटे हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा भी उत्साह के साथ जारी है, जिसमें अब तक 2,73,000 भक्तों ने दर्शन किए हैं.