अयोध्या 25 नवंबर को ऐतिहासिक शिखर ध्वजारोहण की तैयारी कर रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे. वहीं, पीएम मोदी ने भूटान दौरे पर 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया. जैसलमेर में भारतीय सेना और वायु सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास 'मरुज्वाला' में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जिसकी दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने सराहना की. जयपुर में, मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन ने लर्निंग फेस्टिवल 2025 में 30 घंटे की नॉन-स्टॉप स्पीच देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस कार्यक्रम की थीम थी, 'सीखेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा भारत'. इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोत्सवाना की राजकीय यात्रा पर हैं और इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट टेस्ट का सफल परीक्षण किया है.