scorecardresearch

Top News Today: कोलकाता में 5 लाख लोगों ने किया गीता पाठ, देखें आज की बड़ी और अहम खबरें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 125 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें 28 सड़कें और 93 पुल शामिल हैं. इन परियोजनाओं से सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. वहीं, कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सनातन संस्कृति संसद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में 5 लाख लोगों ने एक साथ गीता पाठ किया. इस भव्य आयोजन में योग गुरु रामदेव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शामिल होने की भी चर्चा रही. दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के कोंडापल्ली गांव में 'नियत नेल्लनार' योजना के तहत पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इसके अलावा, उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का अनुमान है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है.