उत्तर भारत के कई राज्यों में 12 दिसंबर तक शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जहांगीरपुरी में EWS फ्लैट्स का निरीक्षण करते हुए कहा, 'दिल्ली में लाखों गरीब परिवार जो झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हैं, उनके लिए पिछली सरकारों के राज में केवल बातें होती थीं.' पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दक्षिण कोरिया के सियोल में पंग्यो टेक्नो वैली का दौरा किया. बड़ौदा के बल्लेबाज अमित पासी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू पर शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में पहला टी20 मैच आज खेला जाएगा. फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. देखें कई और बड़ी खबरें.