उत्तर भारत के राज्यों में 12 दिसंबर तक शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इसके अलावा, चेन्नई में स्क्वॉश विश्व कप 2025 का आगाज हुआ है और कटक में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. दिल्ली के लाल किले में यूनेस्को की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी की 20वीं बैठक शुरू हो रही है, जिसमें दिवाली को धरोहर लिस्ट में शामिल करने पर विचार होगा.