बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' का आठवां दिन है, जो वृंदावन के गरुड़ गोविंद मंदिर पहुंचेगी. मथुरा में उनकी पदयात्रा में किसान यूनियन भी शामिल हुई. वहीं, अयोध्या में विवाह पंचमी के अवसर पर भव्य समारोह की तैयारी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. इस अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर 190 फीट ऊंचा ध्वज फहराया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'किसान समृद्ध हो गया तो देश भी समृद्ध होगा.'