scorecardresearch

गुडलक टुडे: दशहरे पर मिलेगा समृद्धि का वरदान, होगा हर समस्या का समाधान, जाने दशहरे का महत्व और मान्यता

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय दशहरे का महत्व और मान्यता के बारे में बता रहे है. दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है, और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. इस बार दशहरे का पर्व 05 अक्टूबर को है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the importance and recognition of Dussehra. Who should be worshiped on this day and what are its benefits? How to conclude the worship of Navratri, how to celebrate Dussehra? Which small measures should be taken on Dussehra?