scorecardresearch

Hindu Ekta Padyatra: बाबा बागेश्वर की सनातन पदयात्रा अंतिम चरण में, वृंदावन में जुट रहे जॉनी सूफी और अंकुश राजा जैसे गायक

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है. हरियाणा से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद, यात्रा का समापन 16 नवंबर को वृंदावन में होगा. इस पदयात्रा के दौरान भक्ति और संगीत के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, जिसमें गायक जॉनी सूफी, अमित धुर्वे और भोजपुरी गायक अंकुश-राजा बंधुओं ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लिया. भोजपुरी गायक अंकुश राजा ने मंच से कहा, 'हिंदुत्व राष्ट्र बने हमारा यही है सबका मन, चलो हो रे चलो रे वृंदावन.' यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर भी अलग-अलग रूपों में नज़र आए; कहीं वे भक्तों के साथ ढोल-नगाड़े बजाते दिखे तो कहीं बच्चों को सनातन का अर्थ समझाते हुए. यह दस दिवसीय यात्रा दिल्ली से शुरू हुई थी और अब अपने समापन की ओर अग्रसर है.