बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' दिल्ली से हरियाणा होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुँच गई है. इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य जातिवाद को समाप्त कर सनातन एकता का संदेश देना है. यात्रा में कुमार विश्वास जैसी हस्तियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. यात्रा के दौरान हुई एक चर्चा में महामंडलेश्वर नवल किशोर दास और आचार्य चंद्रांशु जी महाराज जैसे धर्मगुरुओं ने राजनीतिक दलों पर अपने स्वार्थ के लिए समाज को जाति के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया.