scorecardresearch

104 डिग्री बुखार में भी बाबा बागेश्वर की 'एकता यात्रा' जारी, मनोज तिवारी समेत कई हस्ती हुए शामिल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' छठे दिन भी जारी रही, जिसका मकसद समाज से जात-पात का भेद मिटाना है। दिल्ली से वृंदावन तक की इस 170 किलोमीटर की पदयात्रा में हजारों भक्त शामिल हो रहे हैं। यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें 104 डिग्री तक बुखार हो गया, लेकिन उन्होंने यात्रा जारी रखने का संकल्प लिया। हमारे सहयोगी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'बुखार भले ही 104 रहे पर सड़क पार पूरी करेंगे, पूरी यात्रा करेंगे.