scorecardresearch

CM पद शपथ से पहले फडणवीस और शिंदे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें क्या कहा

महाराष्ट्र में आज 39 विधायकों समेत उद्धव ठाकरे की शिवसेना से दामन छुड़ाकर आए एकनाथ शिंदे को आज महाराष्ट्र के नए सीएम चेहरा घोषित कर दिया गया. ये घोषणा भी उन्होंने की जिन्हें खुद सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा की. इससे पहले एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ आज दोपहर मुंबई पहुंचे थे. मुंबई आते ही शिंदे ने फडणवीस के घर जाकर उनसे मुलाकात की. लगभग शाम चार बजे दोनों नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे औऱ सरकार बनाने का दावा पेश किया. और शाम 5 के आसपास प्रेसकॉन्फ्रेंस में सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलन करके सबको चौंका दिया. आइए सबसे पहले आपको सुनाते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा.

Eknath Shinde, who came out of Uddhav Thackeray's Shiv Sena along with 39 MLAs in Maharashtra today, was declared as the new CM face of Maharashtra today. He also made this announcement, who himself was being considered as a contender for the post of CM. Devendra Fadnavis announced the name of Eknath Shinde as the next CM of Maharashtra by holding a press conference.