scorecardresearch

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्री एक ही दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौट सकेंगे श्रीनगर, जानिए कैसे हैं इंतजाम

अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का पहला जत्था निकल चुका है. पूरे दो साल बाद जम्मू की जमीन से बाबा बर्फानी की दर्शन को निकले यात्रियों में बाबा के दर्शन को लेकर खास उत्साह दिख रहा है. जम्मू से अमरनाथ तक जाने का रास्ता बम-बम भोले के नारे से गूंज रहा है. इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा दी जा रही है. इससे अमरनाथ यात्री एक ही दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन कर श्रीनगर लौट सकेंगे. अमरनाथ यात्रा पर हमेशा ही आतंकी खतरा बना रहता है, ऐसे में यात्रा के दौरान सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए हैं, यात्रा के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती है, बीएसएफ से लेकर आईटीबीपी के जवानों की 400 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई है.

The Amarnath Yatra 2022 begins on June 30 and it will conclude on August 11 on Shravan Purnima coinciding with the Raksha Bandhan festival.