ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर हनुमान जी की विशेष पूजा हो रही है. मान्यता है कि इसी माह राम जी हनुमान जी से मिले थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई में हनुमान जी की युद्धनीति का पालन किया, जिसका सिद्धांत है "जिन मुहि मारा ते मैं मारे". देखिए स्पेशल रिपोर्ट.