बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक 'सनातन एकता पदयात्रा' में राजनीति और संगीत जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस पदयात्रा का समापन 16 नवंबर को होना है, जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और जातिवाद को खत्म करना है. इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', और गायक हंसराज रघुवंशी व अंजलि द्विवेदी जैसे कलाकारों ने भजन और गीतों से श्रद्धालुओं में उत्साह भरा. पदयात्रा में शामिल हुए अभिनेता और राजनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, 'हिंदू से बड़ा हिंदू का कोई दुश्मन नहीं है.'