scorecardresearch

Mahadev Temples: अनोखे शिवधाम, अद्भुत शिवलिंग! परशुराम से झांसी की रानी तक की कहानी

जी एन टी पर प्रसारित होने वाले खास शो सावन शिवम् सुंदरम् में देश के प्रमुख शिवधामों के दर्शन कराए गए है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित पूरा महादेव धाम का उल्लेख किया गया है, जहां माना जाता है कि भगवान परशुराम ने संसार की पहली कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग समय-समय पर अपना रंग बदलता है. बताया जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब ने इस शिवलिंग को नष्ट करने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. योगी सरकार ने इस ऐतिहासिक धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया है और इसे काशी तथा उज्जैन की तर्ज पर विकसित करने की योजना है. राजस्थान के अलवर में स्थित नलदेश्वर महादेव धाम को 'छोटे अमरनाथ' के रूप में जाना जाता है, जहां महादेव एक पवित्र गुफा में विराजते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए लगभग तीन किलोमीटर का दुर्गम रास्ता और 350 सीढ़ियाँ पार करनी पड़ती हैं. मध्य प्रदेश के झांसी में स्थित हजारिया महादेव मंदिर की भी चर्चा की गई है, जहां एक शिवलिंग में 1000 छोटे शिवलिंग समाये हैं.