लद्दाख में 14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने एक और कमाल कर दिखाया है. लद्दाख में श्योक नदी पर नया ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. लद्दाख के दुर्गम इलाके में बना ये पुल हिंदुस्तान के सामर्थ्य की मिसाल है. इस पुल की मदद से सेना की भारी गाड़ियां और हथियार अब आसानी से और कम समय में LAC तक पहुंच सकेंगे. यही वजह है कि ये पुल जहां भारत के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है, तो वहीं ये हमारे पड़ोसी के माथे पर शिकन ला रहा है. देखें जीएनटी स्पेशल.
A new bridge has been completed over the Shyok river in Ladakh. With the help of this bridge, heavy vehicles and weapons of the army will now be able to reach the LAC easily and in less time.