scorecardresearch

Sawan Somwar: सावन के इस शुभ दिन देशभर में भक्तों की भक्ति का जोश दिखा, देखें अलग-अलग मंदिरों में लोगों का उत्साह

महादेव के शुभ महीने सावन का आज तीसरा सोमवार है. आज पूरे दिन देश भर में चारों ओर भोलेनाथ की भक्ति के रंग बिखरे रहे हैं. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर-मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा है. महादेव की कृपा पाने वाले इस शुभ महीने में भक्त भगवान को खुश रहने की हर कोशिश करते हैं.

Today is the third Monday of Mahadev's auspicious month of Sawan. Today, the colors of devotion to Bholenath are being spread all over the country throughout the day. There is a rush of devotees from temple to temple to perform Jalabhishek of Lord Shiva. In this auspicious month of receiving the blessings of Mahadev, devotees try every possible way to keep the Lord happy.