किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्लैट और मकान के वास्तु में अंतर समझाया गया है। वक्ता ने स्पष्ट किया कि जमीन पर बने मकान और फ्लैट के वास्तु नियम अलग होते हैं। फ्लैट में दिशाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण घर का नंबर और किचन की स्थिति होती है। विशेष रूप से दक्षिण दिशा की ओर चेहरा करके खाना बनाने को नकारात्मक बताया गया है, चाहे फ्लैट की दिशा कोई भी हो.