scorecardresearch

चन्द्रमा जीवन को कैसे प्रभावित करता है और चन्द्रमा की समस्याओं को दूर करने के लिए क्या करें ? Shailendra Pandey से जानिए

चन्द्रमा व्यक्ति के मन और सोच को प्रभावित करता है. तनाव का होना न होना चंद्रमा पर ही निर्भर करता है. यह व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव की स्थितियां पैदा करता है. यह व्यक्ति को चंचल और गंभीर दोनों बनाता है. इसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है. यह कभी कभी व्यक्ति को मन के रोग भी देता है. और कभी कभी पाचन तंत्र की समस्या भी देता है. यह महिलाओं के शारीरिक तंत्र को सीधा प्रभावित करता है.