scorecardresearch

धन प्राप्ति के लिये कौन सा पाठ करना सबसे ज्यादा शुभ होता है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

धन प्राप्ति के लिये मुख्य रूप से माँ लक्ष्मी की उपासना की जाती है. कहीं कहीं धन के लिये कुबेर और सूर्य देव की उपासना भी की जाती है. धन प्राप्ति के लिये मन्त्र जप, दान और रत्न धारण किया जाता है. तमाम उपासनाओं में श्री सूक्तम का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है. परन्तु इसके लिये नियमों और सावधानियों का पालन करना चाहिये. तभी जाकर इसका पूरा लाभ हो सकेगा.