धन प्राप्ति के लिये मुख्य रूप से माँ लक्ष्मी की उपासना की जाती है. कहीं कहीं धन के लिये कुबेर और सूर्य देव की उपासना भी की जाती है. धन प्राप्ति के लिये मन्त्र जप, दान और रत्न धारण किया जाता है. तमाम उपासनाओं में श्री सूक्तम का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है. परन्तु इसके लिये नियमों और सावधानियों का पालन करना चाहिये. तभी जाकर इसका पूरा लाभ हो सकेगा.