बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' अपने अंतिम चरण में दिल्ली से होते हुए ब्रजभूमि पहुँच गई है. इस यात्रा का समापन 16 नवंबर को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में किया जाएगा. यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने किसानों और जवानों को देश का 'रियल हीरो' बताते हुए उनके सम्मान पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि देश का सुधार राज सत्ता से उतना नहीं हो सकता, जितना धर्म सत्ता से संभव है. अपने स्वास्थ्य की चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने यात्रा जारी रखने का संकल्प दोहराया और कहा कि उनका जीवन सनातन संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित है. यात्रा के आठवें दिन भी भक्तों का उत्साह बना रहा और उन्होंने रास्ते में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत किया.