scorecardresearch

भारत ने BrahMos के नए वर्जन का किया सफल परीक्षण, जानें नए संस्करण में क्या-क्या हुआ अपडेट

ब्रह्मोस की ताकत से हिंदुस्तान के दुश्मनों की रूह कांप जाती है. भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए ये सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल लगातार आधुनिक तकनीक से लैस हो रही है. गुरुवार को ओडिशा के बालासोर के पास अपडेटेड ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. ब्रह्मोस एयरो स्पेस की टीम ने डीआरडीओ के साथ मिलकर इस परीक्षण को अंजाम दिया. इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान सभी टारगेट को ध्वस्त कर दिया. ब्रह्मोस को हिंदुस्तान की सबसे भरोसेमंद मिसाइल का ओहदा हासिल हो चुका है. अब स्वदेशी तकनीक से लैस इस मिसाइल में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कुछ अहम बदलाव किये गए हैं. देखें लंच टाइम.

India successfully test-fired a new version of the BrahMos supersonic cruise missile from the coast of Odisha in Balasore. Watch this episode to know more about the updated version of BrahMos.