हम सभी जानते हैं कि गणपति(Ganpati) को प्रथम पुज्य माना जाता है, बल्कि उनको बुद्धिदाता भी माना जाता है. कहते हैं गणपति(Ganpati Ji Puja) जहां होते हैं वहां शुभ ही शुभ होता है और शुभ के साथ लाभ भी आता है. गणपति पूजन(Ganpati Pujan) से हर कामना की पूर्ति की जा सकती है. गणपति जी की कृपा(blessings of Ganpati Ji) अगर मिल जाए, तो जीवन की हर विग्रह-बाधा दूर हो जाती है. कैसे गजानन (Gajanan) को प्रसन्न कर सकते है. बप्पा(Bappa) की कृपा के लिए किन मंत्रों(Ganpati ji Ke Mantra) का जाप करना चाहिए. सभी के बारे में विस्तार से जानिए