scorecardresearch

Kamika Ekadashi Vrat: कामिका एकादशी से पापों का नाश, टूटी झरना शिवधाम का चमत्कार

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. यह दिन भगवान शिव और विष्णु दोनों की कृपा दिलाने वाला है. कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस व्रत के पुण्य अपार हैं. शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि "किसी भी प्रकार का यदि जाने अनजाने पाप हो जाए तो? उसके निवारण के लिए काम का एकादशी का व्रत करने से उस पाप से जो है निश्चित ही मुक्ति मिल जाती है।" इस बार कामिका एकादशी पर गुरु पुष्य योग, सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग जैसे विशेष संयोग बन रहे हैं. इस दिन स्नान, दान और ध्यान का अनंत गुना फल प्राप्त होता है. वहीं, झारखंड के रामगढ़ में स्थित टूटी झरना शिवधाम एक ऐसा चमत्कारिक स्थान है जहाँ शिवलिंग पर प्राकृतिक जलधारा लगातार 24 घंटे जलाभिषेक करती रहती है. इस जलधारा का स्रोत आज भी रहस्य बना हुआ है. मान्यता है कि यहाँ मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. यह मंदिर अंग्रेजों के समय जमीन की खुदाई के दौरान मिला था.