scorecardresearch

राजस्थान के सीकर में है खाटू श्याम का मंदिर, जानिए क्या है हारे का सहारा की महिमा

इस विशेष कार्यक्रम में, राजस्थान के सीकर में स्थित भगवान खाटू श्याम के मंदिर की कथा का वर्णन है, जिनका संबंध महाभारत के महाबली बर्बरीक से है। साथ ही, जयपुर के आराध्य देव, गोविंद देव जी के मंदिर की महिमा का भी उल्लेख है, जिसका नाम अपने अनूठे वास्तुशिल्प के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। बर्बरीक के शीश ने महाभारत युद्ध का साक्षी बनकर कहा था, 'प्रभु पूरे युद्ध में मैंने केवल आपका सुदर्शन चक्र नाचते देखा, मुझे तो केवल आपकी लीला कुरुक्षेत्र के मैदान में दिखी।'