scorecardresearch

चातुर्मास का महीना क्यों है आपके लिए खास, भगवान कैसे सुनेंगे आपकी मनोकामना जानिए

चातुर्मास की शुरुआत 10 जुलाई से हो जाएगी. इस दिन से सारे शुभ काम बंद हो जाएंगे क्योंकि देवशयनी एकादशी से श्रीहरि योनिद्रा में चले जाएंगे. लेकिन चातुर्मास के इन 4 महीनों में आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. आज के इस एपिसोड में हम जानेंग चातुर्मास की महिमा और जानते हैं क्यों इतना खास है चातुर्मास. देवशयनी एकादशी से श्रीहरि योग निद्रा में लीन हो जाते हैं.देवशयनी एकादशी से देव उठनी एकादशी तक भगवान श्री हरि चार महीने विश्राम करते हैं. इसलिए इन 4 महीनों में कोई भी शुभ काम नहीं होंते हैं. देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक होता है चातुर्मास. क्या आप जानते हैं कि ये 4 महीने बेहद खास हैं. ज्योतिषी मानते हैं कि चातुर्मास में भले ही शुभ कामों की मनाही हो लेकिन पूजा उपासना और कुछ खास प्रयोंगों से काम बनाए जा सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं क्यों खास है चातुर्मास.

Devshayani Ekadashi falls on the Eleventh day of Shukla Paksha in the month of Ashada. It is also known as Ashadi Ekadashi.It is believed that Lord Vishnu chooses to go to a long sleep in the Ksheer Sagar (milky ocean) on this day. Hence, this day is considered to be ideal to propitiate Lord Vishnu and Mata Mahalakshmi. The sleep of the Lord is called as Yoga-Nidra which stretches over four months.