scorecardresearch

हर मांगलिक कार्य से पहले इसलिए होती है नारियल की पूजा, जानिए

त्योहार कोई भी नारियल का महत्व होता है. कोई मनोकामना हो तो भी हम नारियल ही चढ़ाते हैं. गृह प्रवेश हो या फिर नयी गाड़ी नारियल हर किसी में मायने रखता है. नारियल शुभता का प्रतीक माना जाता है. घर में सौभाग्य लाता है नारियल. इसे श्रीफल भी कहा जाता है. फलों में इसे सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता हो. नारियल में त्रिदेवों का वास माना गया है. इसके पूजन से इनका वरदान मिलता है. इसे देवी देवताओं का प्रिय भोग माना जाता है. नारियल से प्रसाद की पूर्ति होती है. इसे देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है.

Any coconut festival has significance. Even if we have any wish, we offer coconut only. Whether it is home entry or a new vehicle, coconut matters in everyone. Coconut is considered a symbol of auspiciousness. Watch more videos.