scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: आयुष्मान और गहना को मिली सजा, रस्सी से बंध गए पति-पत्नी! देखिए सास बहू और बेटियां

Saas Bahu Aur Betiyan: दंगल टीवी के सीरियल गहना में आ गया है नया ट्विस्ट. बुआजी ने आयुष्मान और गहना को यह सजा दी है कि वे दोनों रस्सी से बंधे रहेंगे. अब यह इन दोनों के लिए सज़ा तो है, लेकिन उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका भी मिल गया है.