इस हफ्ते 'सास, बहू और बेटे' में विभिन्न सीरियल्स के दिलचस्प मोड़ देखने को मिले. 'जाने अनजाने हम मेले में' राघव की वेलकम पार्टी में उन्नति ने बचपन की यादें ताज़ा कीं, लेकिन एक गुब्बारे की वजह से रीत को चोट लगी और राघव-रीत के बीच अनबन बढ़ गई. 'आमी डाकनी' में डाकनी ने मधुमति का रूप लेकर अपने नृत्य का जादू बिखेरा और अपने पिछले जन्म के राजा के लिए तड़प महसूस की. नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में अंजुम और उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद की एंट्री हुई. डॉली ने बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें रियल रहने की सलाह दी है. 'मन्नत' में मन्नत ने विक्रांत से अपने दिल की बात कही और गलतफहमी दूर हुई.