scorecardresearch

राणा हाउस में पार्टी, क्या Imlie को अपने दिल की बात बोलेगा अथर्व? देखें सास बहू और बेटियां

स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. आए दिन इसमें नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से दर्शकों को इसके हर एपिसोड का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है. इस बार राणा हाउस में पार्टी चल रही है और अथर्व, इमली को अपने दिल की बात कहने की तैयारी कर रहा है लेकिन फिर आ जाता है कोई ट्विस्ट. देखें सास बहू और बेटियां.