scorecardresearch

तोप और मिसाइलें भी नहीं तोड़ पाई आंदोलनकारियों के जज्बे, एंटी हिजाब क्रांति से ईरान में घबराई सरकार

ईरान में महिलाओं की एंटी हिजाब क्रांति से वहां की सरकार घबरा गई है. राष्ट्रपति रईसी की घबराई सरकार आंदोलनकारियों के दमन पर उतर आई है. आज इराक के कुर्दिस्तान में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मिसाइल से हमले किए, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हो गए. लेकिन ईरान सरकार की तोप और मिसाइलें भी आंदोलनकारियों के जज्बे को नहीं तोड़ पा रही हैं. ईरान में हिजाब का हिसाब करने सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों से ईरानी हुकूमत मिसाइल से बदला ले रही है. हिजाब के खिलाफ इंसान की मांग करने वालों पर राष्ट्रपति रईसी सरकार मिसाइलें दागकर उनके पाक मंसूबों पर पानी फेरना चाहती है.

The government of Iran is terrified by the anti-hijab revolution of women. The panicked government of President Raisi has come down on the repression of the agitators. Today, Iranian Revolutionary Guards launched missile attacks in Kurdistan, Iraq, in which some people were killed and many were also injured.