हम बात कर रहे हैं श्री कृष्णजन्मभूमि यानी मथुरा में जन्मोत्सव की। जिसकी जबरदस्त तैयारी है. ना सिर्फ भव्य सजावट की जा रही है। बल्कि इस बार सजावट में ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम की झलक आकर्षण का केन्द्र होगा। आज आपको विस्तार से मथुरा की साज सज्जा और दूसरी तैयारियां दिखाएंगे। बताएंगे ठाकुरजी की विशेष इंद्रधनुषी पोषाक के बारे में, जिसे 6 महीने में तैयार किया गया है। और फिर बात होगी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्मोत्सव की धूम पर। बताएंगे कि जन्मोत्सव पर कहां बनने वाला पांच हजार किलो का केक। आखिर में दही हांडी से पहले हुए महामुकाबला दिखाएंगे।