scorecardresearch

Modi 3.0: पाकिस्तान को नहीं मिला नई सरकार के शपथग्रहण समारोह का न्योता, देखें क्या बोले वहां के लोग

आज एनडीए के सांसदों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी को नेता चुन लिया और सहयोगी दलों के नेताओं ने ना सिर्फ उनके नेतृत्व में भरोसा जताया, बल्कि पूरी तरह साथ खड़े होने का भरोसा दिया. दो दिन बाद नई सरकार का शपथग्रहण समारोह है, जिसमें पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान नहीं है और इसकी मायूसी वहां के सोशल मीडिया में दिखाई दे रही है.

Neighboring countries have been invited for the swearing-in ceremony of the new government but Pakistan is not in this list and its disappointment is visible in the social media there.