scorecardresearch

Navratri 2022: गुजरात से बंगाल तक नवरात्रि की धूम, Bhagwant Mann भी लोगों के संग थिरके

शारदीय नवरात्रि का आज नौवां दिन है और मां दुर्गा के भक्त उनके नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा आराधना कर रहे हैं. वहीं गुजरात में गरबा पंडालों में लोग जमकर थिरक रहे हैं. और उसका लुत्फ उठा रहे हैं. गुजरात में नवरात्र के मौके पर गरबा का रंग कुछ ऐसा गाढ़ा हो जाता है कि पूरे पंडाल में रंग ही रंग नजर आता है. सिर से लेकर पांव तक गरबा डांसर पारंपरिक वेश में कुछ ऐसे सजे होते हैं कि देखते ही बनता है.

Today is the ninth day of Shardiya Navratri and devotees of Maa Durga are worshiping her ninth form Siddhidatri. At the same time, people are dancing fiercely in Garba pandals in Gujarat.