scorecardresearch

Special Report: दुश्मन बेचैन! समंदर में 'ऑपरेशन सिंदूर' वाले धुरंधर तैनात, खास रिपोर्ट में देखिए भारत में किस तरह के घातक हथियार हो रहे हैं तैयार

भारतीय नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सागर डिफेंस इंजीनियरिंग (Sagar Defence Engineering) के फाउंडर और सीईओ निकुंज पाराशर (Nikunj Parashar) ने गुड न्यूज़ टुडे को बताया कि नेवी को नई मानवरहित बोट्स (Autonomous Boats) मिली हैं, जो 48 घंटे तक पानी में रहकर दुश्मन पर नजर रख सकती हैं। 13 मीटर लंबी ये बोट्स 75 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती हैं और 12.7 mm गन से लैस हैं.