बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 'हिंदू राष्ट्र' की मांग को लेकर दिल्ली से वृंदावन तक 'सनातन एकता पदयात्रा' जारी है. छठे दिन यह यात्रा पलवल पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया. 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होने वाली इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जैसी हस्तियों के शामिल होने की भी सूचना है. वहीं दूसरी ओर, देश की सुरक्षा और अंतरिक्ष अन्वेषण में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. मध्य प्रदेश के टेकनपुर में, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी पहली महिला ड्रोन स्क्वाड्रन 'दुर्गा' को तैयार किया है, जो सीमाओं पर निगरानी रखेगी. इसके अलावा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण पैराशूट एयर-ड्रॉप परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.