scorecardresearch

Republic Day: वसंत पंचमी के साथ देश मना रहा गणतंत्र दिवस, पवित्र नदियों में लोग लगा रहे आस्था की डुबकी

देश आज वसंत पंचमी के शुभ दिन पर अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है. एक तरफ कर्तव्यपथ पर गणतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है.तो वहीं देश की पवित्र नदियों में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है. जाहिर है ये दिन हिंदू परंपरा में बेहद खास है. और आज के दिन गणतंत्र दिवस का मौका इस खास दिन को और शुभ माना जा रहा है. आपके सामने दो तस्वीरे हैं. एक तरफ बनारस के वो घाट हैं जहां बड़ी संख्या में पवित्र डुबकी लगाने श्रद्धालु पहुचे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर भारत के गणतंत्र की उस खूबसूरती की हैं...जिस पर देश को गर्व है.

The country is celebrating its Republic Day today on the auspicious day of Basant Panchami. People are taking a dip in faith in the holy rivers of the country. Watch this video To know more.