scorecardresearch

जगन्नाथ मंदिर का किया जा रहा है कायाकल्प, मार्च 2023 तक कॉरिडोर बनने की है उम्मीद

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पुरी पहुंचे हैं. ये रथयात्रा ऐसे समय निकाली जा रही जब काशी कॉरिडोर की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर का कायाकल्प किया जा रहा है. मंदिर कॉरिडोर बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले साल की रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर के नए भव्य और दिव्य कॉरिडोर के बीच होगी. मार्च 2023 तक कॉरिडोर के बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

eople from all over the country and abroad have reached Puri to participate in the Rath Yatra of Lord Jagannath. This Rath Yatra is being taken out at a time when Jagannath Temple is being rejuvenated on the lines of Kashi Corridor.