scorecardresearch

Republic Day Parade: 74वें गणतंत्र के जश्न के लिए तैयार देश, इस बार दिखाई जाएंगी 23 झांकियां

देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं.इस समारोह से पहले आज एक रिहर्सल शुरु हो गई है. झांकियों की परेड का कार्यक्रम सुबह क़रीब साढ़े 10 बजे शुरू होगा.इस बार परेड के दौरान राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां दिखाई जाएंगी. इनके अलावा परेड में सरकारी महकमों की छह झांकियां भी शामिल होंगी. इन झांकियों में देश की सांस्‍कृतिक, आर्थिक और सामाजिक समेत हर क्षेत्र की प्रगति को दिखाया जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी श्रीराम, अयोध्या और दीपोत्सव से सजी होगी. जबकि हरियाणा की झांकी में श्रीकृष्ण का विराट रूप दिखाई देगा. देखें शुभ समाचार.

Preparations for the Republic Day celebrations are going on in full swing in the country. Before this ceremony, a rehearsal started today. This time 23 tableaux of states and union territories will be shown during the parade. Watch this video To know more.