scorecardresearch

क्या है Hair Transplant जिसने इंजीनियर की ले ली जान, किन लोगों के लिए हानिकारक और किन बातों का ध्यान रखें? एक्सपर्ट्स से जानिए सबकुठ

लंबे-घने बालों की चाह जानलेवा हो सकती है, लुक बदलने का क्रेज ज़िंदगी को खतरे में डाल सकता है. ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि हेयर ट्रांसप्लांट के इश्क में कितना रिस्क है. ये तमाम सवाल इसलिए क्योंकि कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के दौरान एक इंजीनियर की मौत हो गई. आज हम इसी मुद्दे के जुड़े तमाम पहलुओं पर बात करेंगे. एक्सपर्ट्स से हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक पर बात करेंगे. इससे जुड़े जोखिम पर भी चर्चा करेंगे. हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान क्या सावधानियों बरतनी चाहिए. किन लोगों के लिए ये हानिकारक हो सकता है. इन तमाम विषयों पर गहराई से चर्चा करेंगे