कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने नाबाद 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकेट चटकाए। गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में बताया गया कि यह भारत की एक बड़ी और शानदार जीत है।