अंडरवर्ल्ड के डर से इस एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड
                            
            
                            
                            
            
                            By-GNT Digital
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं साक्षी शिवानंद का 15 अप्रैल को जन्मदिन होता है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी शिवानंद ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी शिवानंद इतनी खूबसूरत थीं कि इसके चर्चे अंडरवर्ल्ड तक मशहूर हो गए.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी ने गिनी चुनी ही हिंदी फिल्में कीं लेकिन उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            फिल्म आपको भी पहले कहीं देखा है में वो प्रियांशु चटर्जी के साथ नजर आईं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बॉलीवुड छोड़ने के बाद साक्षी शिवानंद साउथ की फिल्मों में एक्टिव हो गईं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी शिवानंद ने चिरंजीवी से नागार्जुन, बालाकृष्णन और महेश बाबू जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साक्षी शिवानंद के पति का नाम सागर है. फिलहाल वो अपनी फैमिली में बिजी हैं. लंबे समय से उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया है.