कौन है बिग बॉस 1 का विनर?

(Photos Credit:  Getty)

भारत का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ लौट आया है. हर सीजन की तरह इस बार भी ड्रामा, टास्क और एंटरटेनमेंट भरपूर मिलेगा.

आज जब बिग बॉस 19 घर-घर में चर्चा का विषय है तो चलिए पीछे लौटते हैं और जानते हैं कि आखिर बिग बॉस 1 का विजेता कौन था?

बिग बॉस का पहला सीजन 3 नवंबर 2006 को शुरू हुआ था और जनवरी 2007 में खत्म हुआ था. इस शो को उस समय अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

बिग बॉस 1 का घर लोनावला (महाराष्ट्र) में बनाया गया था. यहीं से भारत में बिग बॉस की शुरुआत हुई थी.

बिग बॉस के पहले सीजन में कई बड़े चेहरे शामिल थे. इसमें राहुल रॉय, कश्मीरा शाह, रूपाली गांगुली, राखी सावंत और करिश्मा तन्ना भी थीं.

पहले ही सीजन से बिग बॉस अपने झगड़ों, इमोशन्स और कंट्रोवर्सी के लिए चर्चा में रहा. राखी सावंत और रूपाली गांगुली जैसे कंटेस्टेंट्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

बिग बॉस सीज़न 1 का विजेता राहुल रॉय बने थे जो 90 के दशक के मशहूर एक्टर रह चुके हैं. उनकी शांत और संयमी पर्सनालिटी ने दर्शकों का दिल जीता.

बिग बॉस सीजन 1 विनर राहुल रॉय को 1 करोड़ की इनामी राशि मिली थी. उस समय यह टीवी के सबसे बड़े प्राइज में से एक था.

बिग बॉस के 19वें सीजन में भी नए कंटेस्टेंट्स, नए ट्विस्ट और दोगुना ड्रामा देखने को मिलेगा. दर्शकों के लिए यह सफर एक बार फिर बेहद रोमांचक होने वाला है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.