‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने से पॉपुलर हुई थीं चित्रांगदा सिंह  

चित्रांगदा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1976 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था.

-------------------------------------

चित्रांगदा सिंह आर्मी अफसर की बेटी हैं और उनके भाई दिग्विजय सिंह गोल्फर हैं.

-------------------------------------

अभिनेत्री ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों से ही चित्रांगदा मॉडलिंग करने लगी थीं.  

-------------------------------------

एक्ट्रेस को सबसे पहले पॉपुलैरिटी अल्ताफ रजा के पॉपुलर एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी’ से मिला था.

-------------------------------------

चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों में आने से पहले ही गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी. करीब 13 साल बाद इनकी शादी साल 2014 में टूट गई.

-------------------------------------

कहते हैं कि चित्रांगदा ने जब फिल्मों में काम करने का फैसला किया तभी इनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी.  

-------------------------------------

चित्रांगदा का एक बेटा है जोरावर रंधावा, जो चित्रांगदा के साथ ही रहता है.

-------------------------------------

चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू किया, पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस पॉपुलर हो गई थीं.

-------------------------------------