फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर थीं दीया मिर्जा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था.  

दीया ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था.

ठीक एक साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.

साल 2001 में दीया मिर्जा को पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' मिली. इसमें एक्ट्रेस के साथ आर माधवन की जोड़ी नजर आई थीं. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों सितारों की केमिस्ट्री छा गई थी.

'रहना है तेरे दिल में' फिल्म रिलीज होने के बाद खूब चर्चा में रही. इसके गाने भी खूब पॉपुलर हुए.

अपनी पहली फिल्म साइन करने से पहले दीया को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. दीया बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.  

यह फिल्म तमिल भाषा की थी, जिसका टाइटल था ‘En Swasa Kaatre’ और इसी फिल्म के एक फेमस गाने ‘Jumbalakka’ में बैकग्राउंड डांसर्स की भीड़ में दीया भी नजर आई थीं.

दीया मिर्जा ने अक्टूबर 2014 में बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा के साथ शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया.

एक्ट्रेस ने साल 2021 में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की है. दूसरी शादी में एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल कपल खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी बिता रहे हैं.