ऐसे ट्रेजडी किंग बने दिलीप कुमार

मशहूर बॉलीवुड एक्टर, दिलीप कुमार की गिनती हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार्स में होती है.

अपने पांच दशको के करियर में दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जान लगा. 

उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उन्हें फिल्मी नाम दिलीप कुमार मशहूर अभिनेत्री देविका रानी ने दिया था.

फिल्मों में आने से पहले दिलीप ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में काम करते थे, जहां उनका सैंडविच मशहूर था. 

यहां पर उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए सैनिकों को लड़ते देखा तो वह भी स्वतंत्रता आंदोलनों का हिस्सा बने और जेल भी गए. 

साल 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से करियर की शुरुआत की और इसके बाद एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. 

कुछ फिल्मों में उनके किरदार इतने गंभीर और संजीदा थे कि उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाने लगा. 

साल 1998 में उनकी आखिरी फिल्म किला आई. 

उन्हें उनके काम के लिए पद्म विभूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.