क्या आप जानते हैं शक्ति कपूर का असली नाम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर जन्म 3 सितंबर 1952 को दिल्ली में हुआ था.  

-------------------------------------

शक्ति कपूर ने बतौर खूंखार विलन जहां दर्शकों को सहमा दिया तो वहीं अपनी दमदार कॉमेडी से खूब हंसाया भी है.

-------------------------------------

अपने करियर में शक्ति कपूर ने करीब 700 फिल्में कीं. वहीं, उनके फिल्मी करियर 3 दशक का रहा है.

-------------------------------------

शक्ति की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रंजीत खनल थी, जो साल 1975 में रिलीज हुई थी.

-------------------------------------

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने सिनेमा का हिस्सा बनने से पहले ही अपने नाम में बदलाव कर लिया. उसी में एक नाम शक्ति कपूर का भी है.

-------------------------------------

‘शक्ति कपूर’ का असली नाम ‘सुनील सिकंदरलाल कपूर’ है. शक्ति कपूर ने सुनील दत्त के कहने पर अपना नाम बदला था.

-------------------------------------

संजय दत्त की फिल्म रॉकी में शक्ति को विलेन का रोल मिला था और उस वक्त सुनील ने उनसे कहा था कि सुनील सिकंदरलाल कपूर उनकी पर्सनैलिटी से मैच नहीं खाता है.

-------------------------------------

जिसके बाद उन्हें दर्शकों ने शक्ति कपूर से क्राइम मास्टर गोगो तक खूब प्यार और सपोर्ट दिया.

-------------------------------------