गोरेपन की क्रीम का एड ठुकरा चुकी है ये एक्ट्रेस
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी 9 मई को अपना जन्मदिन मनाती हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            साई का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु में हुआ था.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई अपनी सादगी और एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई पल्लवी ने अपने करियर में कई साउथ सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई पल्लवी के पास मेडिकल की डिग्री है. वो  कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई पल्लवी की पहली फिल्म प्रेमम थीं. इसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई पल्लवी मेकअप नहीं करती हैं, इसलिए वे कई मेकअप ब्रांड्स के विज्ञापन ठुकरा चुकी हैं. 
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            साई गोरेपन की क्रीम प्रमोट करने से भी मना कर चुकी हैं. इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ की डील भी ठुकरा दी थी.