Photo Credits: Getty/Insta
भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महानतम क्रिकेटर्स में एक रहे हैं. उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं. सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है.
सचिन तेंदुलकर की पत्नी की नाम अंजली है. सचिन का एक बेटा और एक बेटी है. अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर चर्चा में बने रहते हैं.
सारा तेंदुलकर अपने लुक्स और ब्यूटी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. साथ ही डेटिंग को लेकर अफवाह उड़ती रहती है.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आखिरकार कितने साल की हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. सारा ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है.
2. सारा ने फैशन और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है. वो कई जगह पर फैशन वीक में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
3. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी डेटिंग की लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अभी उनका नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से साथ जोड़ा जा रहा है.
4. इससे पहले सारा तेंदुलकर का नाम कई और लोगों के साथ जुड़ चुका है. इसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है.
5. सारा तेंदुलकर 27 साल की हैं. सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.